अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन पर बोले शत्रुघन सिन्हा- ना जाने किसने दी PM मोदी को यह सलाह

अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस मामले में जल्दबाजी हुई है। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी की सराहना की, लेकिन उनको (राष्ट्रपति शासन) सलाह देने वालों की आलोचना की है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा कि मेरी प्रधानमंत्री
 

अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा कि इस मामले में जल्‍दबाजी हुई है। शत्रुघ्‍न सिन्हा ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी की सराहना की, लेकिन उनको (राष्‍ट्रपति शासन) सलाह देने वालों की आलोचना की है। शत्रुघ्‍न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा कि मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में गहरी आस्था है जो एक प्रगतशील व्यक्ति हैं लेकिन मुझे उस व्यक्ति पर आश्‍चर्य है, जिसने उन्हें अरुणाचल प्रदेश में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की सलाह दी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने इसके जरिये एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद की है। उन्‍होंने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने एक अन्‍य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसा करने की जल्दी तब थी जबकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित था वह भी 5 जजों के समक्ष। आश्चर्य ये है कि आखिर इस मामले में इतनी जल्दी किस बात की थी। यदि इस मामले पर फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया तो भगवान जाने प्रधानमंत्री क्या सफाई देंगे।