अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू

अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्र की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाक़ात कर उन्हें राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की सिफारिश के कारण बताए थे। वहीं, कांग्रेस ने केंद्र की सिफारिश खिलाफ सुप्रीम कोर्ट
 

अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्र की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाक़ात कर उन्हें राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की सिफारिश के कारण बताए थे। वहीं, कांग्रेस ने केंद्र की सिफारिश खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। अरुणाचल के पूर्व सीएम नबाम तुकी का कहना है कि अब यह मामल सुप्रीम कोर्ट में है। हम मामले में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। तुकी का दावा है कि कांग्रेस को विधानसभा में बहुमत प्राप्त है। अब महारे 16 सदस्य नहीं हैं। कोर्ट इस मामले में निर्णय लेगी। वहीं, बागी नेता कलिखो पुल का कहना है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन के लिए तुकी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। पुल का कहना है कि अक्टूबर में ही राष्ट्रपति शासन  लगा दिया जाना चाहिए था।