नैनीताल सांसद अजय भट्ट को बधाई, मोदी सरकार में बनेंगे मंत्री, कुल 43 मंत्री लेंगे शपथ, देखिए लिस्ट

आपको बता दें कि आज शाम 6 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होना है और नए मंत्री मोदी की टीम में शामिल होंगे। पीएम मोदी की टीम में 43 नए मंत्री शामिल होंगे। नीचे दखिए लिस्ट-

 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट विस्तार से पहले लोक कल्याण मार्ग पर भाजपा सांसदों से मुलाकात की।

आपको बता दें कि आज शाम 6 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होना है और नए मंत्री मोदी की टीम में शामिल होंगे। पीएम मोदी की टीम में 43 नए मंत्री शामिल होंगे। नीचे दखिए लिस्ट-

null

लिस्ट में उत्तराखंड से सिर्फ एक सांसद 

  • शपथ लेने वाले 43 सांसदों में उत्तराखंड से सिर्फ एक नैनीताल सांसद अजय भट्ट शामिल हैं। इससे पहले खबर थी कि पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत भी मोदी की टीम में शामिल हो सकते हैं लेकिन फाइनल लिस्ट में सिर्फ अजय भट्ट ही जगह बना पाए हैं।

निशंक समेत कई मंत्रियों की छुट्टी

  • वहीं इससे ठीक पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, श्रम मंत्री संतोष गंगवार समेत कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, वन और पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, राव साहब दानवे, रतन लाल कटारिया, प्रताप सारंगी और देव श्री बैनर्जी ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।

प्रधानमंत्री से मिलने वाले सभी 43 नेता, शाम छह बजे राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में, मंत्री पद की शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार करने वाले हैं।

मौजूदा मंत्रिपरिषद में कर्नाटक के राज्यपाल बनाए गए केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत सहित कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है।