कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी हुआ कोरोना, हल्के लक्षण के बाद कराया था टेस्ट 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। राहुल गांधी ने कहा कि हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

राहुल गांधी ने कहा कि हल्के लक्षण दिखने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हाल में जो भी लोग संपर्क में आए हैं, वो सभी कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करें और सुरक्षित रहें।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट किया- देश के भविष्य, कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी कोरोना से संक्रमित होने का समाचार मिला है। हम सब, ईश्वर से श्री राहुल जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।


 

राहुल गांधी के कोरोनो पॉजिटिव होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएं की जा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।