देश में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटों में मिले 1 लाख 79 हजार से ज्यादा नए केस

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना की तीसरी लहर के बीच इसकी रफ्तार बेकाबू है । देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने आए हैं वहीं, 306 लोगों की मौत हो गई।

 
 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ) देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना की तीसरी लहर के बीच इसकी रफ्तार बेकाबू है । देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने आए हैं वहीं, 306 लोगों की मौत हो गई।

देश में कुल कोरोना के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 57 लाख 7 हजार 727 हो चुके हैं. जबकि, इस महामारी से अब तक कुल मरनेवालों की संख्या 4 लाख 83 हजार 936 हो गई है. कोरोना के नए केस के बाद अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 23 हजार 619 हो गई है. हालांकि, कोरोना महामारी से अब तक अब तक 3 करोड़ 45 लाख 172 लोग ठीक हो चुके हैं.

बता दें कि देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 4,033 मामले सामने आ चुके हैं।