यहां बेकाबू हुआ कोरोना, 28 मार्च से प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 28 मार्च रविवार से महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसके तहत राज्य के सभी शॉपिंग मॉल्स को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहने का निर्देश दिया गया है।
 
मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 28 मार्च रविवार से महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसके तहत राज्य के सभी शॉपिंग मॉल्स को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहने का निर्देश दिया गया है।

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही महाराष्ट्र में कोरोना के रेकॉर्ड 35,952 नए मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना महामारी पर रोक लगाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ऐक्शन में आ गए है।