राजधानी में कोरोना का कहर जारी, इसलिए दो अस्पतालों के खिलाफ FIR दर्ज

कोरोना मरीजों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध होने की सही जानकारी मिल सके, इसके लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोविड ऐप की शुरुआत की थी। इस ऐप में दो अल्पतालों ने गलत जानकारी दी, जिसके बाद दोनों अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।
 
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना मरीजों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध होने की सही जानकारी मिल सके, इसके लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोविड ऐप की शुरुआत की थी। इस ऐप में दो अल्पतालों ने गलत जानकारी दी, जिसके बाद दोनों अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।

आपको बता दें पिछले साल दिल्ली सरकार ने ये ऐप लॉन्च किया था। दिल्ली सरकार का ये ऐप Delhi Corona के नाम से है। ऐप ओपन करते ही COVID 19 बेड्स की डीटेल्स दिखती हैं, जिससे आसानी से पता चल जाता है कि किस हॉस्पिटल में कितने बेड खाली हैं।