कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 13 छात्र और दो स्टाफ मेंबर्स मिले पॉजिटिव
कोरोना के कहर के बीच देश में वैक्सीनेशन जारी है। एक तरफ देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर मचा रही है दिल्ली में दोबारा से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
Updated: Apr 3, 2021, 11:48 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना के कहर के बीच देश में वैक्सीनेशन जारी है। एक तरफ देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर मचा रही है दिल्ली में दोबारा से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
हैं। ताजा मामला सेंट स्टीफन कॉलेज का है। दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज के 13 छात्र और 2 स्टाफ मेंबर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इसके बाद कॉलेज की सभी गतिविधियों को बंद कर दिया गया है जब तक कि कॉलेज प्रशासन का अगला आदेश नहीं आ जाता । बताया जा रहा है कि सेंट स्टीफन कॉलेज के छात्रों का एक दल डलहौजी ट्रिप पर गया था। वहां से लौटने पर कुछ छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं।