कोरोना का कहर, यहां 10 मई से दो हफ्तों के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान
चेन्नई (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 522 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 4,187 लोगों की कोरोना से जान गई है। वहीं, गुरूवार को 3.28 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।
इस बीच बड़ी खबर मिली है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच तमिलनाडु सरकार ने 10 मई से दो हफ्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है। 10 से 24 मई तक तमिलनाडु में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
लॉकडाउन के दौरान किराना, राशन, मांस की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति है। अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को पहले ई-रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पर्यटन स्थलों की यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा।
बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 26,465 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13 लाख 23 हजार 965 हो गई। बीते 24 घंटे में 197 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,171 तक पहुंच गई है।