देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले इतने केस, 2600 से ज्यादा की मौत

भारत में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच हर रोज लाखों नए केस सामन आ रहे है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.46 लाख के पार कर गया और 24 घंटे में कोरोना ने 2624 मरीजों की जान ले ली।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच हर रोज लाखों नए केस सामन आ रहे है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.46 लाख के पार कर गया और 24 घंटे में कोरोना ने 2624 मरीजों की जान ले ली।

महाराष्ट्र में भी पिछले 24 घंटे में 67,013 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 62,298 मरीज ठीक भी हुए हैं हालांकि 568 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अभी 40,94,840 संक्रमित केस हैं जिसमें 6,99,858 एक्टिव हैं तो 33,30,747 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़र एक करोड़ 66 लाख 10 हजार 481 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 3,46,786 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2624 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में 66,836 नए केस आए हैं जबकि राज्‍य में शुक्रवार को 773 लोगों की महामारी से मौत हो गई। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 348 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 24 हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव हो गए। दिल्ली में आज 24,331 नए केस सामने आए तो 19,609 मरीज ठीक हुए। दिल्ली में अब कुल 9,56,348 केस दर्ज हो चुके हैं।

उत्तराखंड की बात करें तो शुक्रवार को कोरोना के 4339 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 142349 पहुंच गई है। वहीं गुरुवार को 49 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

राजधानी देहरादून में कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। 1605 केस राजधानी देहरादून में सामने आए है। इसके अलावा हरिद्वार में 1115 केस सामने आए हैं। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना के 317 नए केस मिले हैं। ऊधम सिंह नगर में 332 केस मिले हैं।