कोरोना का कहर, देश में 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 68 हजार से ज्यादा केस मिले

देश में जानलेवा कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 68 हजार 833 नए केस सामने आए हैं और 402 लोगों की मौत हो गई।
 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)  देश में जानलेवा कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 68 हजार 833 नए केस सामने आए हैं और 402 लोगों की मौत हो गई।

आपको बता दें कि अब देश में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 68 लाख 50 हजार 962 हो गई है. जबकि, अब तक इस महामारी के चलते 4 लाख 85 हजार 752 लोगों की जान चली गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में 1 लाख 22 हजार 684 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 49 लाख 47 हजार 390 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।वहीं, वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 6041 मामले सामने आ चुके हैं.