फिर सिर उठा रहा है कोरोना, 24 घंटे में चढ़ा कोरोना का ग्राफ, सावधानी ही बचाव है
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस फिर सिर उठाने लगा है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी लेकिन बुधवार को एक बार फि से कोरोना के मामले फिर से बढ़ गए हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43 हजार 733 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 47,240 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 4 लाख 59 हजार 920 हो गई है। हालांकि कोरोना से लोग ठीक भी हो रहे हैं और देश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.18 फीसदी हो गया है।
वहीं देश में 24 घंटे में कोरोना से 930 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद अबतक कोरोना से 4 लाख 4 हजार 211 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-
- कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 5 लाख 63 हजार 665
- कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 97 लाख 99 हजार 534
- कुल एक्टिव केस- 4 लाख 59 हजार 920
- कुल मौत- 4 लाख 4 हजार 211
- कुल टीकाकरण- 36 करोड़ 13 लाख 23 हजार 548
- अबतक कुल 42 करोड़ 33 लाख 32 हजार 97 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है
उत्तराखंड में कोरोना की ताजा स्थिति-
उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि केस की संख्या अब कम हो रही है।
मंगलवार को प्रदेश भर में कोरोना के 89 मामले सामने आए। वहीं 3 संक्रमित मरीजों की 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई। लेकिन अच्छी खबर ये है कि 101 लोगों ने कोरोना को मात दी है।