कोरोना | अब शादी समारोह में भी लगी पाबंदी, यहां सिर्फ 100 लोग ही आ पाएंगे
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के बाद नोएडा और गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। नोएडा और गाजियाबाद जिले में अब शादी समारोह में सिर्फ 100 लोग ही एकत्रित हो सकेंगे।
नोएडा (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के बाद नोएडा और गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। नोएडा और गाजियाबाद जिले में अब शादी समारोह में सिर्फ 100 लोग ही एकत्रित हो सकेंगे।
इससे पहले शादी समारोह सहित अन्य दूसरे कार्यक्रमों में 200 लोगों के शिरकत करने की अनुमति जिला प्रशासन की तरफ से थी।
गौतम बुद्ध नगर औऱ गाजियाबाद जिला प्रशासन ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब किसी भी समारोह में अधिकतम 100 व्यक्ति ही भाग ले सकेंगे।
जिला प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने का आह्वान किया है। जिलाधिकारी ने जिले के सभी लोगों से कहा है कि आयोजित होने वाले सभी प्रकार के समारोह में 100 से ज्यादा शख्स हिस्सा नहीं लेंगे।