इन दो गांवों में कोरोना का कोहराम, खांसी-जुकाम-बुखार और 20 दिन में 64 लोगों की मौत

पड़ोसी राज्य यूपी में भी कोरोना का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 21,277 लोग संक्रमित पाए गए। 29,709 लोग ठीक हुए और 278 लोगों की मौत हो गई। राज्य के आगरा से अब सनसनी मचा देने वाली खबर सामने आयी है। यहां दो गांवों में पिछले 20 दिन में 64 लोगों की मौत हो गई।
 

आगरा (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या करीब 3।11 लाख रही। देश में बीते 24 घंटों में 3,11,325 नए कोरोना मरीज मिल हैं।

पड़ोसी राज्य यूपी में भी कोरोना का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 21,277 लोग संक्रमित पाए गए। 29,709 लोग ठीक हुए और 278 लोगों की मौत हो गई। राज्य के आगरा से अब सनसनी मचा देने वाली खबर सामने आयी है। यहां दो गांवों में पिछले 20 दिन में 64 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि सभी को पहले बुखार आया, फिर सांस लेने में दिक्कत हुई और मौत हो गई। दो गांवों में 64 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और 100 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 27 पॉजिटिव निकले।

जानकारी के मुताबिक आगरा से करीब 40 किलोमीटर दूर एत्मादपुर का गांव कुरगवां है। यहां पिछले 20 दिनों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। गांव वालों के मुताबिक, ये मौत खांसी-जुकाम-बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते हुई है। हाल में ही इस गांव में कोरोना की जांच हुई, करीब 100 सैंपल लिए गए जिसमें 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

आगरा का एक और गांव सबसे अधिक प्रभावित है। इस गांव का नाम है बमरौली कटारा। करीब 40 हजार आबादी वाले इस गांव के प्रधान के मुताबिक, अब तक यहां करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है। ग्राम प्रधान का कहना है कि लोगों की तबीयत बिगड़ती है, फिर उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती और थोड़ी देर में मौत हो जाती है। यहां 46 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बताया गया कि गांव में लापरवाही भी हो रही है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, वह डर से गांव से शहर के अस्पताल जाना नहीं चाहते हैं। हालत ये है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी लोग गांव में इधर-उधर घूमते हैं, यह लोग आईसोलेशन सेंटर में एक जगह नहीं बैठते हैं।