फिर पैर पसारने लगा कोरोना,नर्सिंग कॉलेज में 12 छात्र कोरोना पॉजिटिव

 
 

बेंगलुरु (उत्तराखंड पोस्ट) देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों में स्कूलों और संस्थानों में कोरोना के मामले सामने आ चुके है। एक फिर स्कूल में कोरोना के मामले आए हैं।

अब बेंगलुरु के एक नर्सिंग कॉलेज के 12 छात्रों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इसके बाद कॉलेज के छात्र, स्टाफ और संपर्क में आने वालों समेत 690 लोगों को जांच के लिए भेजा गया है।

बताया गया है कि इनमें से 11 छात्र पूरी तरह टीकाकरण करा चुके थे। वहीं, 9 में लक्षण नजर नहीं आ रहे थे.. इससे पहले कर्नाटक के धारवाड़ में एक मेडिकल कॉलेज में कोरोना बम फूटा था। स्कूल के 66 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित निकले थे।