कोरोना का महाविस्फोट, देश में फिर मिले 4 लाख से ज्यादा केस, मौत का रिकॉर्ड टूटा
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 522 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 4,187 लोगों की कोरोना से जान गई है।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 54,022 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही इस अवधि में 37,386 कोरोना संक्रमित ठीक हुए और 898 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना के कुल मामले 49 लाख 96 हजार 758 हो गई है।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19832 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 341 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में राजधानी में 19085 मरीज ठीक भी हुए हैं>
यूपी में कोरोना के 28 हजार 76 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 372 लोगों की मौत हुई है. पश्चिमी यूपी में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. नोएडा में 1300 जबकि सहारनपुर में 1100 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9642 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 229993 पहुंच गई है। वहीं 137 संक्रमित मरीजों की 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई।
देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-
पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस 4,01,217
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें 4,194
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,18,86,556
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,79,17,013
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2,38,265