कोरोना की नई गाइडलाइन- न भाप लेना है और न ही कोई विटामिन की गोली, यहां जानिए

देशभर में कोरोना के कम होते खतरे के बीच अब सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें इलाज के उन तरीकों को हटा दिया गया है जो पिछले कुछ समय में हर कोरोना मरीजों को करने की सलाह दी जाती थी। 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में कोरोना के कम होते खतरे के बीच अब सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें इलाज के उन तरीकों को हटा दिया गया है जो पिछले कुछ समय में हर कोरोना मरीजों को करने की सलाह दी जाती थी। 

कोरोना की जो नई गाइडलाइन जारी हुई है, वो आपको बताते हैं- 

  • भाप नहीं लेना है
  • कोई एंटीबॉयोटिक नहीं लेना
  • कोई विटामिन या जिंक की गोली नहीं लेनी है
  • आइवरमेक्टिन का इस्तेमाल नहीं करना है
  • बुखार आने पर केवल पैरासिटामाल


आपको बता दें कि ऑक्सिजन और स्टेरॉयड का इस्तेमाल सही तरीके से हो, कोरोना की पहली लहर में कोरोना पेशंट्स के लिए कारगर मानी गई प्लाज्मा थैरेपी को केंद्र सरकार ने कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से पिछले दिनों हटा दिया। अब एक बार फिर नई गाइडलाइन जारी हुई है जिसमें भाप लेने को इलाज के उपाय से हटा दिया गया है।