इन राज्यों में पहले पहुंचेगी Covid 19 वैक्‍सीन की खेप, जानिए उत्तराखंड में कब पहुंचेगा टीका ?

बीते रविवार को DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की अंतिम मंजूरी दे दी थी। अब केंद्र सरकार किसी भी दिन वैक्सीन की सप्‍लाई कर सकती है। 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बीते रविवार को DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की अंतिम मंजूरी दे दी थी। अब केंद्र सरकार किसी भी दिन वैक्सीन की सप्‍लाई कर सकती है।

केंद्रीय हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि उन्हें Covid 19 टीके की पहली खेप जल्द मिल सकती है और इसे लेने के लिए वे तैयार रहें। मंत्रालय ने एक लेटर में कहा कि सप्‍लायर टीके की आपूर्ति 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के केंद्रों पर करेगा।

इनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। बाकी 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीका उनके डिपो से मिलेगा।

उत्ताराखंड को कब मिलेगी वैक्सीन ?

उत्तराखंड समेत अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दमन और नागर हवेली, दमन दीव, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा को कोरोना की वैक्सीन बाद में मिलेगी।