दिल्ली में कर्फ्यू का ऐलान | जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद?
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। तीसरे दिन लगातार दो लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं। बीते 24 घंटे में पॉजिटिव केसों की संख्या 2 लाख 71 हजार से अधिक पाई गई है।
Updated: Apr 19, 2021, 13:33 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। तीसरे दिन लगातार दो लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं। बीते 24 घंटे में पॉजिटिव केसों की संख्या 2 लाख 71 हजार से अधिक पाई गई है।
आपको बता दें कि देश की राजधानी में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 25,462 नए संक्रमित सामने आए हैं, वहीं 161 लोगों ने इस महामारी के चलते दम तोड़ दिया है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के कहर के बीच केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। केजरीवाल सरकार ने कोरोना महामारी के चलते अत्यंत खराब हालत के मद्देनज़र दिल्ली में आज रात से अगले सोमवार यानि 26 अप्रैल तक तक कर्फ़्यू का फैसला लिया है।
जानें क्या खुला रहेगा-क्या रहेगा बंद?
- मेट्रो, और बस में 50 फीसदी की क्षमता से लोग सफर कर पाएंगे। लेकिन उन्हीं लोगों को इनमें सफर करने की छूट मिलेगी, जो जरूरी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।
- पेट्रोल पंप, एलपीजी, सीएनजी सेंटर खुले रहेंगे. बैंक, एटीएम खुले रहेंगे.
- दिल्ली में धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा.
- मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरनेटमेंट पार्क बंद रहेंगे.
- रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी होगी. होम डिलिवरी या टेक अवे की इजाजत रहेगी.
- अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधिकारी, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े लोगों को कर्फ्यू में छूट मिलेगी.
- कोरोना वैक्सीन लगवाने या किसी बीमार को बाहर ले जाना है, तो उन्हें बाहर जाने की छूट दी जाएगी
- सभी प्राइवेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा सरकारी दफ्तरों में कुछ ही अफसरों के आने की इजाजत होगी.
- प्रवासी मजदूरों को कोई समस्या ना हो, उपराज्यपाल ने इसके निर्देश दिए हैं, ताकि अधिकारी अहम फैसले लें.
- एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या फिर बस अड्डे से आने वाले लोगों को वैध टिकट दिखाने पर आने-जाने की छूट प्रदान की जाएगी..
- वीकली मार्केट को जोन के हिसाब से एक दिन में खोला जाएगा. स्थानीय अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना दी जाएगी.
- शादियों, में सिर्फ 50 लोगों को ही इजाजत दी जाएगी, लेकिन उसके लिए पास लेना होगा