ग्राहक ने चैक से किया 5 पैसे का भुगतान, 3 रुपए लगा क्लियरिंग चार्ज

मैसूर में एक व्यक्ति को बैंक से अपना हिसाब-किताब पूरा करने के लिए 5 पैसे का चेक काटना पड़ा। दरअसल एस. सतीश का अकाउंट मैसूर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया( विजयनगर ब्रांच) में था। 5 साल पहले उन्होंने 25 हजार रुपए जमा करके एक क्रेडिट कार्ड लिया था। अब सतीश अपना डिपॉजिट वापस निकालकर क्रेडिट
 

मैसूर में एक व्यक्ति को बैंक से अपना हिसाब-किताब पूरा करने के लिए 5 पैसे का चेक काटना पड़ा। दरअसल एस. सतीश का अकाउंट मैसूर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया( विजयनगर ब्रांच) में था। 5 साल पहले उन्होंने 25 हजार रुपए जमा करके एक क्रेडिट कार्ड लिया था। अब सतीश अपना डिपॉजिट वापस निकालकर क्रेडिट कार्ड सेवा को बंद करना चाहते थे। उन्होंने इस बारे में जानकारी पाने के लिए बैंक की कस्टमर केयर सर्विस को फोन किया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

कस्टमर केयर स्टाफ ने उन्हें बताया कि उन पर बैंक का 5 पैसा बकाया है। यब बकाया राशि चुकाने के बाद ही उन्हें अपना जमा किया हुआ पैसा मिल पाएगा और क्रेडिट कार्ड सर्विस बंद हो पाएगी।

जानकारी कए अुनसार सतीश 10 रुपए देकर उसे बकाया चुकाना चाहते थे लेकिन फिर उन्हें एक दोस्त ने चेक के जरिए पेमेंट का आइडिया दिया। इसके बाद सतीश 18 मार्च को बैंक गए और उन्होंने 5 पैसे का चेक जमा किया। इसके बाद ही उनकी क्रेडिट कार्ड सर्विस को बंद किया गया। हालांकि चैक से 5 पैसा जमा करने पर तीन रुपए का क्लीएरिंग चार्ज भी एस सतीश को भगतना पड़ा। बैंकिग एक्सपर्ट बताते हैं कि एक चैक की प्रोसेसिंग में बैंक को लगभग 23 रुपए का खर्च आता है।