उद्घाटन से पहले ही धराशायी हुआ पुल, पानी में बहे जनता के करोड़ों रुपये
किशनगंज (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार के किशनगंज जिले में कंकाई नदी पर एक निर्माणाधीन पुल उद्घाटन से पहले ही बह गया है। यह मामला दिघलबैंक प्रखंड के पथरघट्टी पंचायत का है।
दरअसल, किशनगंज जिले के पत्थरघटी पंचायत के गोवामांड़ी गांव में करीब 1 करोड़ 40 लाख की लागत से पुल का निर्माण किया गया था निर्माणाधीन सुशासनी पुल उद्घाटन से पहले बाढ़ के पानी में बह गया है।
इस इलाके में रहने वाले लोग फिलहाल बाढ़ की मार झेल रहे हैं। हर संभवत हर साल उनकी यही स्थिति होती है. लोगों की आवाजाही के लिए कोई और रास्ता नहीं है। लिहाजा सरकार ने यहां पुल बनाने का निर्णय लिया। काम शुरू हुआ और पुल लगभग बनकर तैयार हो गया। निर्माणाधीन पुल के एप्रोच पर चचरी बनाकर लोग आनाजाना कर रहे थे। मगर उद्घाटन से पहले ही पुल जमीदोंज हो गया
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल निर्माण में धांधली बरती गई है जिस वजह से पुल बह गया है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक महीने में नदी में उफान को लेकर यहां स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी लेकिन किसी ने सुध नहीं ली