आइसक्रीम पर पाया गया जानलेवा कोरोना वायरस, मचा हड़कंप

पूरी दुनियां में कोरोना फैलाने वाले चीन में अब बड़ी मात्रा में आइसक्रीम में कोरोना के वायरस मिले हैं। ये घटना उत्तरी चीन की है। इसके बाद चीनी अधिकारियों ने हजारों पैक संक्रमित आइसक्रीम को सीज कर दिया है।
 

चीन (उत्तराखंड पोस्ट) पूरी दुनियां में कोरोना फैलाने वाले चीन में अब बड़ी मात्रा में आइसक्रीम में कोरोना के वायरस मिले हैं। ये घटना उत्तरी चीन की है। इसके बाद चीनी अधिकारियों ने हजारों पैक संक्रमित आइसक्रीम को सीज कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक देश के पूर्वोत्तर के तियानजिन इलाके में स्थानीय स्तर पर बनाई गई आइसक्रीम के तीन सैंपल कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उन लोगों की तलाश में जुट गए, जो ये आइसक्रीम खा चुके हैं और उनका टेस्ट कराया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक Tianjin Daqiaodao फूड कंपनी को 4,836 बॉक्स के संक्रमित होने की जानकारी मिली। इसमें से 2,089 स्टोरेज में सील पड़े हैं, पर चिंता की बात यह है कि 1812 बॉक्स को दूसरे राज्यों में भेज दिया गया था और 935 आइसक्रीम पैकेट स्थानीय बाजार में भी पहुंच गए थे।

गनीमत यह रही कि कि इनमें से केवल 65 आइसक्रीम के पैकेट ही बिके थे। फौरन कंपनी के 1662 कर्मचारियों को सेल्फ-आइसोलेशन में जाने का आदेश दिया गया और धड़ाधड़ टेस्ट शुरू हो गया। दुकानदार और अन्य लोग जो इन पैकेटों के संपर्क में आए थे उनके आने-जाने की जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।