समय से निपटा लें जरुरी काम, लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे तुरंत निपटा लें क्योंकि बैंक यूनियनों का कहना है कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल के चलते बैंक दो दिन बंद रहेंगे।यह हड़ताल बैंकों के विलय के विरोध सहित कई मांगों के समर्थन में की जा रही है। यूनाइटेड
 

 नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे तुरंत निपटा लें क्योंकि बैंक यूनियनों का कहना है कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल के चलते बैंक दो दिन बंद रहेंगे।यह हड़ताल बैंकों के विलय के विरोध सहित कई मांगों के समर्थन में की जा रही है।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 31 जनवरी और एक फरवरी को बैंकों में हड़ताल का आह्वान किया है इसके अलावा 11 से 13 मार्च को सभी बैंकों में हड़ताल रहेगी।बैंक यूनियनों ने कहा है कि अगर उनकी मांग पर मार्च तक कोई फैसला नहीं आया तो बैंक कर्मचारी से 1 अप्रैल से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

31 जनवरी 2020 को शुक्रवार है। 1 फरवरी 2020 को शनिवार है और 2 फरवरी को रविवार है इसलिए लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहे तो ब्रांच में कामकाज पर असर पड़ने के साथ एटीएम में भी कैश की किल्लत बढ़ सकती है।

youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost