पाकिस्तान के खिलाफ मैच में धोनी ने कर दी गलती, रिप्ले देखकर हुआ मलाल

मैनचेस्टर (उत्तराखंड पोस्ट) भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को विश्व कप में हराकर उससे विश्व कप में न हारने का रिकॉर्ड कायम रखा। मैच में बारिश ने जरूर खलल डाला मगर अंतत: जीत भारत की ही हुई। इस मैच में DRS एक्सपर्ट माने जाने वाले भारत के पूर्व कप्तान धौनी एक गलती कर बैठे।
 

मैनचेस्टर (उत्तराखंड पोस्ट) भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को विश्व कप में हराकर उससे विश्व कप में न हारने का रिकॉर्ड कायम रखा। मैच में बारिश ने जरूर खलल डाला मगर अंतत: जीत भारत की ही हुई। इस मैच में DRS एक्सपर्ट माने जाने वाले भारत के पूर्व कप्तान धौनी एक गलती कर बैठे।

आमतौर पर धौनी का DRS लेने का फैसला इतना सही होता है कि कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने तो डीआरएस का नाम डिसीजन रिव्यू सिस्टम की जगह धोनी रिव्यू सिस्टम तक रख दिया है। लेकिन पाक के साथ हुए मैच में धौनी से चूक हो गयी। दरअसल, भारत के लिए सिर दर्द बनी बाबर आजम और फखर जमान की जोड़ी को तोड़ने के लिए कप्‍तान विराट कोहली ने अपने तुरुप के इक्‍के युजवेंद्र चहल को 17वें ओवर में उतारा। चहल के 19वें ओवर की पांचवी गेंद बाबर आजम के पैड पर जा लगी और चहल ने एलबीडब्लू की अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। इसके बाद चहल ने धोनी और कोहली से बात की। धोनी की सलाह पर कोहली ने डीआरएस नहीं लिया। कोहली को लग रहा था कि गेंद बाबर आजम के पैड पर ही लगी थी।

कोहली ने उस समय धोनी की सुनी और डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया और बाद में रिप्ले साफ हुआ कि गेंद बाबर के पैड पर ही लगी थी और गेंद स्टंप को हिट कर रही थी। बाबर उस समय 34 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि भारत को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और 24वें ओवर में बाबर आजम 48 के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost