डॉक्टर पति फोन में मैसेज चैक करते रहे,सेल्फी ले रही पत्नी डैम में गिरी
Sep 28, 2020, 12:33 IST
भोपाल (उत्तराखंड पोस्ट) सेल्फी लेने के चक्कर में रविवार को एक महिला की डेम में गिरने से मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह भोपाल के कोलार में रहने वाले डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा अपनी पत्नी हिमानी मिश्रा के साथ हलाली डैम घूमने आए थे।
डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा के मुताबिक घटना के दौरान अपने मोबाइल पर मैसेज चेक कर रहा था इसी बीच उसकी पत्नी हिमानी मिश्रा मोबाइल पर सेल्फी लेने लगी और उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गई घटना के बाद मौके पर राहत टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस व गोताखोरों की काफी मशक्कत के बाद भी रविवार शाम तक महिला का शव नही मिल पाया है