तमिलनाडु की रजनीति में नाटकीय मोड़, सौम्य पनीरसेल्वम का सख्त वार

तमिलनाडु में चल रहे राजनीतिक में मंगलवार को नाटकीय मोड़ देखने को मिला। तमिलनाडू के मुख्यमंत्री पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके जयललिता के विश्वसनीय रहे पन्नीरसेल्वम मंगलवार शाम अचानक जयललिता की समाधि पर पहुंचे और वहां अकेले ही ध्यान लगाकर बैठ गए। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें
 

तमिलनाडु में चल रहे राजनीतिक में मंगलवार को नाटकीय मोड़ देखने को मिला। तमिलनाडू के मुख्यमंत्री पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके जयललिता के विश्वसनीय रहे पन्नीरसेल्वम मंगलवार शाम अचानक जयललिता की समाधि पर पहुंचे और वहां अकेले ही ध्यान लगाकर बैठ गए। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

इसके बाद पन्नीरसेल्वम ने कहा कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए लगातार दबाव बनाए गए औऱ उन्हें अपमानित किया जाता रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार को उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि जयललिता चाहती थीं कि अगर उन्हें कुछ हो जाए तो मैं मुख्यमंत्री बनूं। उन्होंने कहा कि अम्मा (जयललिता) के सपनों पूरा करने के लिए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। पन्नीरसेल्वम ने कहा, जो राज्य के हितों की रक्षा कर सकता है, उसे ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी कैडर और राज्य के लोगों की मांग पर वह इस्तीफा वापस भी ले सकते हैं।

इस घटनाक्रम के बाद शशिकला गुट पर पन्नीरसेल्वम द्वारा लगाए आरोपों के बाद शशिकला के आवास पोस गार्डेन पर आपातकालीन बैठक हुई। बैठक के बाद देर रात शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को अन्नाद्रमुक के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

शशिकला देर रात में अपने समर्थकों के बीच में आईं और कहा कि ऐसा लग रहा है कि पन्नीरसेल्वम किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं। पार्टी में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। मैंने किसी काम के लिए पन्नीरसेल्वम पर दबाव नहीं बनाया, वो जो भी कह रहे हैं, वो गलत है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक एक है, हम एक परिवार की तरह हैं। शशिकला ने कहा कि जो भी पन्नीरसेल्वम ने कहा उसके पीछे डीएमके है। शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को पार्टी के सभी पदों से हटाने की भी बात कही।

इस पूरे मसले पर निष्कासित AIADMK सांसद शशिकला पुष्पा ने पन्नीरसेल्वम का समर्थन किया है। मंगलवार शाम को हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद देर रात शशिकला पुष्पा ने मीडिया से दिल्ली में बात की। शशिकला पुष्पा ने बताया कि उन्होंने पन्नीरसेल्वम से फोन पर बात की है और उन्हें साहस दिखाने के लिए बधाई दी हैष इसके साथ ही शशिकला पुष्पा ने शशिकला नटराजन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होने कहा कि वो पन्नीरसेल्वम के इस फैसले का स्वागत करती हैं, ये पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए खुशी का पल है। शशिकला पुष्पा ने बताया कि उनके साथ भी पार्टी के अंदर ऐसा ही व्यवहार किया गया था, उन्होने शशिकला नटराजन गुट को माफिया गैंग तक करार दिया।

शशिकला पुष्पा ने कहा कि अब तमिलनाडु गवर्नर को विधानसभा में पन्नीरसेल्वम को बहुमत साबित करने का मौका देना चाहिए। शशिकला पुष्पा ने इस दौरान कहा कि जो पन्नीरसेल्वम के साथ अब हो रहा है वो खुद ऐसा पिछले 6 महीने से झेल रही हैं। शशिकला पुष्पा ने पनीरसेल्वम को पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त करने के शशिकला नटराजन के फैसले पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि शशिकला नटराजन के पास पन्नीरसेल्वव को बर्खास्त करने का कोई अधिकार है ही नहीं।