डिलीवरी के दौरान डॉक्टर ने काट डाला नवजात का सिर, मां-बच्चे दोनों की मौत

डिलीवरी ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने नवजात का गला काट डाला। इस लापरवाही के चलते जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। दिल दहला देने वाली घटना बिहार के खगड़िया जिला स्थित महेशखुंट थाना क्षेत्र की है 
 

खगड़िया  (उत्तराखंड पोस्ट) डिलीवरी ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने नवजात का गला काट डाला। इस लापरवाही के चलते जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। दिल दहला देने वाली घटना बिहार के खगड़िया जिला स्थित महेशखुंट थाना क्षेत्र की है

 जानकारी के मुताबिक पसराहा थानाक्षेत्र के महदीपुर निवासी अमित कुमार ने अपनी पत्नी को डिलिवरी कराने के लिए मंगलवार को महेशखूंट के एक निजी हास्पीटल में भर्ती कराया था, डाक्टर ने सर्जरी कर प्रसव कराने की बात कही। लेकिन ऑपरेशन के दौरान बच्चे का गला ही काट दिया। उसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। इसी दौरान महिला की भी तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उनकी भी मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों ने प्रसव के दौरान डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करते हुए एनएच 107 को जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस टीम ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए महेशखूंट स्थित टाटा इमरजेंसी हॉस्पीटल को सील कर दिया गया। वहीं पीड़ित की तहरीर पर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।