दिल्ली में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

दिल्ली में एक बार फिर आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 2.3 रही।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली में एक बार फिर आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 2.3 रही।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के नांगलोई में यह भूकंप सुबह करीब सुबह 5 बजकर 2 मिनट पर आया। अब तक इस भूकंप के झटके से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

बता दें इससे पहले 17 दिसंबर को भी भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के कुछ क्षेत्र में महसूस किए गए थे तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 थी हालांकि, इस दौरान भी किसी तरह का कोई जान माल नुकसान नहीं हुआ था।