Indian Idol में इमोशनल पल, ऐसे क्या होने वाला है कि रो देंगे पवनदीप राजन ?
इस एपिसोड में उत्तराखंड के ही मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल गेस्ट बनकर आएंगे। इसी एपिसोड में पवनदीप की परफॉर्मेंस देखकर जुबिन उन्हें एक खास गिफ्ट देंगे।
इस एपिसोड में पवनदीप 'जिंदगी कुछ तो बता' गाना गाएंगे और ये गाना सुनकर जुबिन चौंक जाएंगे। जुबिन कहते हैं, 'तुमने हमें गौरवान्वित किया है। तुम जितनी मेहनत कर रहे हो, वो वाकई कमाल है। तुमने उत्तराखंड के हर व्यक्ति को गौरव महसूस करवाया है। तुमने हमारी इस पहाड़ी टोपी को बहुत फेमस कर दिया है। पूरा देश इस टोपी का दीवाना हो गया है।'
जैसे ही पवनदीप गाना खत्म करेंगे, जुबिन उन्हें कहते हैं कि अपनी आंखें बंद करिए। तभी पीछे से पवनदीप की मां स्टेज पर आती हैं और उन्हें हग कर लेती हैं। अपनी मां को पहली बार स्टेज पर देखकर पवनदीप इमोशनल हो जाते हैं।
पवनदीप कहते हैं, 'मैं खुशकिस्मत हूं जो मुझे एक ऐसी मां मिली जिन्होंने मेरे टैलेंट को हमेशा आगे किया। उन्हीं के सिद्धांतों और सलाह के कारण आज मैं इतना सफल हुआ हूं।'
पवनदीप शो में सबसे टैलेंटेड सिंगर हैं। पवनदीप हर वाद्य यंत्र बजाने में माहिर हैं। फिर वो ढोलक हो, तबला हो या फिर पियानो, पवनदीप के हाथ हर वाद्य यंत्र पर अच्छे चलते हैं।