एक परिवार के सभी लोग कोरोना पॉजिटिव, घर पर अकेली है 11 साल की बच्ची

फरीदाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। फरीदाबाद के सेक्टर-28 में एक पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है ।घर में बस अकेली 11 साल की बच्ची है। मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने 5 मई को सेक्टर 28 में रहने वाली 72 साल की बुजुर्ग महिला में कोरोना
 

फरीदाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। फरीदाबाद के सेक्टर-28 में एक पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है ।घर में बस अकेली 11 साल की बच्ची है।

मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने 5 मई को सेक्टर 28 में रहने वाली 72 साल की बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की थी। उसके बाद उनके परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया गया था, जिनमें महिला के पति, बेटा, पुत्रवधू व 5 व 11 साल की दो पौत्रियां शामिल थीं।

परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लिए गए। 9 मई को महिला के पति, बेटे, पुत्रवधू व 5 साल की बच्ची की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। जिसके बाद इन सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। अब घर पर 11 साल की बच्ची अकेली रह गई है।9 मई को ही रात में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

बच्ची के पिता ने बताया कि उनके अधिकतर रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं। बॉर्डर सील होने के चलते वहां से कोई बच्ची के पास नहीं आ पा रहा है। ऐसे में पड़ोसी और किराएदार बेशक घर के भीतर नहीं जा पा रहे हों, लेकिन बाहर से ही मदद कर रहे हैं। वे खाना पहुंचा रहे हैं, इस बच्ची से हम वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में हैं। डीसी ऑफिस से भी बच्ची के लिए फल भेजे जाते हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बच्ची की देखरेख के लिए एक महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाने का आश्वासन दिया है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand