दिल्ली में कृषि मंत्री से मिले उत्तराखंड के किसान, नए कृषि कानूनों का किया समर्थन
कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर दिल्ली में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड के किसानों (Uttarakhand Farmers) ने कृषि कानूनों को अपना पूरा समर्थन दिया है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर दिल्ली में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड के किसानों (Uttarakhand Farmers) ने कृषि कानूनों को अपना पूरा समर्थन दिया है।
रविवार को उत्तराखंड के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) से मुलाकात कर तीन कृषि कानूनों का समर्थन किया है। इस दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी वहां मौजूद थे।
बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- आज उत्तराखंड के किसानों ने मुझसे मुलाकात कर कृषि कानूनों का समर्थन किया है। मैं इन किसानों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इन कानूनों को समझा, अपने विचार रखे और इनका समर्थन किया।