रामदेव के पतंजलि उत्पादों के खिलाफ बरेली में जारी हुआ फतवा

बरेली में बाबा रामदेव के पंतजलि उत्पादों के खिलाफ दरगाह अलाहजरत के मरकजी दारुल इफ्ता ने बाबा रामदेव के पतंजलि उत्पादों के खिलाफ फतवा दिया है। इसमें कहा गया है कि पेशाब नापाक है। अगर इसका इस्तेमाल दवा में भी किया जाता है, तो दवा भी नाजायज और हराम है। मरकजी दारुल इफ्ता से मुहम्मद
 

बरेली में बाबा रामदेव के पंतजलि उत्पादों के खिलाफ दरगाह अलाहजरत के मरकजी दारुल इफ्ता ने बाबा रामदेव के पतंजलि उत्पादों के खिलाफ फतवा दिया है। इसमें कहा गया है कि पेशाब नापाक है। अगर इसका इस्तेमाल दवा में भी किया जाता है, तो दवा भी नाजायज और हराम है। मरकजी दारुल इफ्ता से मुहम्मद बख्तयार खां ने पतंजलि कंपनी के उत्पादों के बारे में पूछा था। उनका दावा था, कंपनी में जितने भी उत्पाद बनाए जाते हैं सभी में गौ मूत्र मिलाया जाता है।

मरकजी दारुल इफ्ता के सदर मुफ्ती मुहम्मद हकीम मुजफ्फर हुसैन कादरी और मुफ्ती मुहम्मद अली रजवी ने कहा, कि पतंजलि हो या कोई और कंपनी। अगर गाय के पेशाब की मिलावट किसी भी उत्पाद में है तो वह हराम है फतवे में ऐसे उत्पाद का खाना-पीना और लगाना भी हराम करार दिया गया है।