शर्मनाक | मेडिकल स्टाफ को परेशान कर रहे जमाती, कमरे के सामने कर दी पॉटी, FIR दर्ज

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) तबलीगी जमात के लोगों ने पहले पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ाकर देश को खतरे में डाला और अब जो खबर सामने आयी है उससे आप शर्मसार हो जाएंगे। दरअसल, दिल्ली के नरेला स्थित क्वारंटाइन सेंटर की तरफ से एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है, जिसमें तबलीगी जमात के दो
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) तबलीगी जमात के लोगों ने पहले पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ाकर देश को खतरे में डाला और अब जो खबर सामने आयी है उससे आप शर्मसार हो जाएंगे। दरअसल, दिल्ली के नरेला स्थित क्वारंटाइन सेंटर की तरफ से एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है, जिसमें तबलीगी जमात के दो लोगों का नाम है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने स्टाफ को तंग करने के लिए उसी कमरे के सामने पॉटी कर दी, जिसमें उन्हें रखा गया था।

FIR के मुताबिक, बीते 4 अप्रैल को सैनिटाइजेशन के दौरान स्टाफ ने बताया कि कुछ लोगों ने कमरा नंबर 212 के बाहर पॉटी कर दी है। FIR में कमरे में रहनेवाले दो शख्स का नाम है। इसमें मोहम्मद फहद (25 साल) और जहीर (18 साल) शामिल है। दोनों को बाराबंकी का बताया गया है। आगे लिखा है कि दोनों पर ही पॉटी करने का शक है, ये दोनों मेडिकल स्टाफ की सलाह भी नहीं मान रहे जिससे बाकियों को भी खतरा है।

आपको बता दें कि नरेला आइसोलेशन कैंप को अब भारतीय सेना संभाल रही है। यह पहला आइसोलेशन कैंप है, जहां आर्मी के डॉक्टरों की मदद मांगी गई थी। रविवार तक नरेला आइसोलेशन कैंप में इंडियन आर्मी के कुल 4 डॉक्टर, 8 नर्सिंग स्टाफ और सिक्यॉरिटी स्टाफ मौजूद था। सोमवार सुबह तय किया गया कि अब पूरे कैंप को इंडियन आर्मी की मेडिकल टीम संभालेगी। इसके बाद आर्मी के डॉक्टरों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। आर्मी की कुल करीब 80 लोगों की टीम नरेला आइसोलेशन कैंप भेजी जा रही है।

ज्ञात हो कि नरेला कैंप में 1200 से ज्यादा कोरोना संदिग्धों को रखा गया है। इसमें दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज आने वाले जमात के जलसे में शामिल होने वाले लोग भी हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost