प्रेमी की कार लेकर फरार हो गई प्रेमिका, घूमने के बहाने लेकर गई थी कार, दर्ज हुई FIR
यहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी की कार लेकर फरार हो गई। प्रेमिका पर प्रेमी की कार लेकर फरार होने का केस दर्ज हुआ है। प्रेमी ने आरोप लगाया है कि प्रेमिका ने अपना जो नाम पता बताया है वह सब गलत निकला, ऐसे में उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।
महाराजगंज (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने या है। यूपी के महराजगंज जिले के इस मामले को सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
यहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी की कार लेकर फरार हो गई। प्रेमिका पर प्रेमी की कार लेकर फरार होने का केस दर्ज हुआ है। प्रेमी ने आरोप लगाया है कि प्रेमिका ने अपना जो नाम पता बताया है वह सब गलत निकला, ऐसे में उसे पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।
क्या है पूरा मामला ?
महराजगंज जिले की सिंदुरिया थाना क्षेत्र की है, पुलिस ने एक युवक की कार लेकर गायब होने के आरोप में नेहा की नाम की युवती पर केस दर्ज किया है।
दरअसल कुशीनगर जिले के सिरसिया सागर गांव निवासी पुजारी साहनी ने सिंदुरिया पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि वह अपनी मारुती कार लेकर 30 सितंबर की रात मे अपनी कथित प्रेमिका नेहा से मिलने के लिए जगदौर गांव आया था। यहां नेहा ने नेपाल घूमने के बहाने साहनी से कार मांग ली और तीन युवकों के साथ निकल गई।
नेहा 30 सितंबर को कार लेकर तो गई लेकिन उसके बाद से आज तक वापस नहीं लौटी। लेकिन इसके बाद आज तक वापस नहीं आई। युवक पुजारी साहनी पहले तो नेहा का इंतजार करता रहा लेकिन जब नेहा वापस नहीं आई और उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया तो वह आखिर में नेहा के बताए पते पर पहुंचा तो वो फर्जी निकला, जिसके बाद अब पुजारी साहनी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित पुजारी साहनी द्वारा दी गई तहरीर मे कहा गया है कि वह अब तक नेहा नाम की युवती से महराजगंज में तीन बार मिल चुका है लेकिन उसका असली नाम नहीं पता। 30 सितंबर को हमारी बात हुई थी, फिर उससे वह जगदौर में फिर मिला। यहां उसने नेपाल घूमने के नाम पर मेरी गाड़ी मांगी और गायब हो गई, उसके साथ तीन युवक और थे।
मामले में थानाध्यक्ष मनीषा सिंह ने बताया कि कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना निवासी पीड़ित प्रेमी की तहरीर पर सिंदुरिया पुलिस ने युवती व उसके तीन अज्ञात दोस्तों के खिलाफ विश्वास हनन 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक इस युवती से जहां-जहां मिला है, वहां-वहां छानबीन की जा रही है। इसके अलावा युवती के कॉल डिटेल को भी चेक किया जा रहा है। पुलिस टीम पता लगाने में जुटी है कि धोखा करने वाली युवती कहां की है, कहीं उसका कोई गैंग तो नहीं है।