मकान के बेसमेंट में लगी आग, दो बच्चों  की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

शनिवार सुबह मकान के बेसमेंट में बने अवैध टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। हादसे में दो बच्चों  की आग की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई।
 

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार सुबह मकान के बेसमेंट में बने अवैध टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग  लग गई। हादसे में दो बच्चों  की आग की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई।


मामला लखनऊ के आलमबाग के विराटनगर आजादनगर रिहायशी इलाके का है यहां दो मंजिले मकान के प्रथम तल में सचिवालय कर्मी आशुतोष अपने परिवार के साथ रहते हैं। मकान का  बेसमेंट क्षेत्र के ही निवासी चंद्र पाल सिंह को किराए पर दिया हुआ। गोदाम की देखरेख के लिए मजदूर सनी, पत्नी खुशबू, बेटे शांतनू (4) और ऋतिक (डेढ़)) के साथ रहता है। शनिवार सुबह अचानक से गोदाम में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।


बताया जा रहा है कि आग लगने का पता लगते ही आस-पड़ोस के लोग गोदाम की तरफ दौड़े लेकिन तब तक आग पूरी तरह से विकराल रुप धारण कर चुकी थी। चारों तरफ आग का धुंआ फैल चुका था और 2 बच्चे आग के बीच फंस गए थे। इसके बाद दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया।