यूनिवर्सिटी में फायरिंग, 8 छात्रों की मौत, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे छात्र

 रूस के पर्म यूनिवर्सिटी में अज्ञात हमलावर ने सोमवार सुबह सरेआम लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी अब तक आठ लोगं के मारे जाने की सूचना है। और छह लोग घायल हो गए
 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ) रूस के पर्म यूनिवर्सिटी में अज्ञात हमलावर ने सोमवार सुबह सरेआम लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी अब तक आठ लोगं के मारे जाने की सूचना हैऔर 6 लोग घायल हो गए।

फायरिंग के दौरान कई छात्रों ने खुद को कमरों में कैद कर जान बचाई। वहीं कुछ ने खिड़कियों से कूद कर जान बचाई।पर्म यूनिवर्सिटी से आई एक वीडियो ने सनसनी फैला दी है.

 

बताया जा रहा है कि एक अज्ञात शख्स हथियार लिए करीब 11 बजे यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचा और गोलियां चलानी शुरू कर दीं । हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। सुरक्षाबल के लोग मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच की जा रही है।