पूर्व RAW प्रमुख बोले- बीजेपी के लिए चुनाव से पहले का उपहार है पुलवामा हमला

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुलत ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ आत्मघाती हमला भाजपा के लिए चुनाव से पहले का उपहार है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दुलत ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव से पहले यह भाजपा के लिए उपहार है और देश के
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुलत ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ आत्मघाती हमला भाजपा के लिए चुनाव से पहले का उपहार है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दुलत ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव से पहले यह भाजपा के लिए उपहार है और देश के पास पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का अधिकार है। मैंने यह पहले भी कहा है और अब फिर कह रहा हूं कि पुलवामा हमला जैश-ए-मोहम्मद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया हुआ उपहार है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘चूंकि चुनाव होने वाले हैं ऐसे में अपेक्षा थी कि प्रतिशोध लिया जाएगा। कुछ होना अनिवार्य था। पाकिस्तान के अंदर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करना सही था।’ दुलत ने कहा कि राष्ट्रवाद को व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए और जहां देशभक्ति काफी है वहां राष्ट्रवाद पर जोर नहीं देना चाहिए।

हमारा youtube  चैनल Subscribe करें http://www।youtube।com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter।com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें https://www।facebook।com/Uttrakhandpost/