बर्थडे पार्टी में बुलाकर नाबालिग से दोस्तों ने किया गैंगरेप, 6 गिरफ्तार, 1 फरार
मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गई 16 वर्षीय एक नाबालिग से उसके 6 दोस्तों द्वारा दो बार सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
दिल दहला देने वाली ये घटना मुंबई की है। 31 मई की रात को पीड़िता मढ बीच पर एक नामचीन होटल के करीब कार में अपने दोस्त का जन्मदिन मना रही थी। बताया गया कि जन्मदिन पार्टी में वह शरीक होने अपने माता-पिता से छिपकर गई थी। पार्टी में जाने से पहले किशोरी ने अपने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था।
बताया जा रहा है कि पार्टी से जब देर रात लड़की घर नहीं लौटी तो उसकी मां ने मालवणी पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। हालांकि, अगले दिन यानी 1 जून को पीड़िता घर आ गई, लेकिन उसने पेट में तेज दर्द होने की बात मां से कही। परिजन ने बेटी से असहनीय दर्द के बारे में पूछा तो उसने टालमटोल किया। इसकी सूचना पुलिस को भी मिली।
पुलिस ने जब पीड़ित लड़की से गुमशुदगी एवं दर्द के बारे में कड़ी पूछताछ की तो उसने दोस्तों द्वारा किए गए सामूहिक दुष्कर्म की बात कही। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ दो जगहों पर दो बार दुष्कर्म किया गया।
मामले में अब तक पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 7वें आरोपी की तलाश जारी है। सभी आरोपियों की उम्र 18 से 23 साल के बीच है।
बताया गया कि आरोपियों में से एक उसका इंस्टाग्राम दोस्त था, बाकी उसके दोस्त के दोस्त थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अब सातों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।