1 अगस्त से फ्री हो जाएगी SBI की ये सर्विस, ग्राहकों को होगा इतना फायदा

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) एसबीआई के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई ने 1 अगस्त से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से जुड़ी खास सर्विस को फ्री करने का ऐलान किया है। एसबीआई के मुताबिक 1 अगस्त से IMPS (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) पर शुल्क नहीं लेगा। एसबीआई 1,000 से लेकर 10,000 रुपये तक की राशि भेजने पर 1
 

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) एसबीआई के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई ने 1 अगस्त से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से जुड़ी खास सर्विस को फ्री करने का ऐलान किया है।

एसबीआई के मुताबिक 1 अगस्त से IMPS (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) पर शुल्क नहीं लेगा। एसबीआई 1,000 से लेकर 10,000 रुपये तक की राशि भेजने पर 1 रुपये के अलावा जीएसटी का शुल्क वसूलता है। इसी तरह 10,001 रुपये से 1,00,000 रुपये तक की राशि ट्रांसफर करने पर 2 रुपया+जीएसटी लगता है जबकि 1,00,001 रुपये से 2,00,000 रुपये तक के अमाउंट को आईएमपीएस सर्विस के जरिए ट्रांसफर करने पर 3 रुपया+जीएसटी देना होता है।

बता दें कि IMPS ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की एक सुविधा है। इसके जरिए आप चंद मिनटों में 2 लाख रुपये तक की रकम किसी दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।बैंक ने यह फैसला डिजिटल मोड के पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लिया है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost