सरकारी कर्मचारियों को अच्छा नहीं लगेगा DA Hike से जुड़ा ये अपडेट, अब क्या होगा ?
रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सरकार सितंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है लेकिन, ताजा अपडेट के मुताबिक, सरकार इस महीने ऐसा कोई ऐलान नहीं करेगी।

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अपने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का इंतजार लंबा हो रहा है। उम्मीद है कि सितंबर के अंत में महंगाई भत्ते का ऐलान हो जाएगा. लेकिन, अब नया अपडेट सामने आया है।
दरअसल, जो कर्मचारी सितंबर के अंत तक महंगाई भत्ते के ऐलान होने का इंतजार कर रहे थे, उन्हें निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि, इस महीने DA Hike का ऐलान नहीं होगा। सरकार इसे मंजूरी देने में थोड़ी देरी कर सकती है।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सरकार सितंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है लेकिन, ताजा अपडेट के मुताबिक, सरकार इस महीने ऐसा कोई ऐलान नहीं करेगी।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि सरकार दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है। हालांकि, दिवाली इस बार 12 नवंबर को पड़ रही है, ऐसे में इतना लंबा इंतजार भी नहीं होगा।
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार त्योहारी सीजन में महंगाई भत्ते को कैबिनेट में मंजूरी देगी और इसके बाद इसका भुगतान शुरू हो जाएगा। सरकार इसे अक्टूबर में दशहरे से पहले मंजूरी दे सकती है।
मतलब अक्टूबर के अंत में सैलरी के साथ नया महंगाई भत्ता जोड़ा जा सकता है। हालांकि, अभी तक तारीख को लेकर सरकार की तरफ से कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन, सूत्रों की मानें तो दशहरे से ठीक पहले इसका ऐलान संभव है।