सरकार वैक्सीन नहीं, ब्लू टिक के लिए लड़ रही है- राहुल गांधी

ट्विटर और केंद्र सरकार के विवाद के बीच अब कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर हमला कर रही है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तंज़ कसते हुए निशाना साधा है।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) ट्विटर और केंद्र सरकार के विवाद के बीच अब कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर हमला कर रही है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तंज़ कसते हुए निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया, "ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है। कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!" अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने हैशटैग में लिखा 'प्राथमिकता'। 

इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने वैक्सीन के मुद्दे पर केंद्र को घेरते हुए एक खबर को शेयर करते हुए लिखा, "वैक्सीन की ख़रीद केंद्र करे और वितरण राज्य- मैं ये कहता आ रहा हूँ। वैक्सीन वितरण की निष्पक्ष नीति के अभाव में मोदी सरकार की असमानता नीति ऐसे परिणाम ही देगी।"