सरकारी आवास में जमे पूर्व सांसदों से जबरन खाली कराए जाएंगे बंगले, तैयार हुई लिस्ट

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) शहरी मामलों का मंत्रालय पूर्व सांसदों, मंत्रियों और उनके अतिथियों से अब सरकारी बंगले खाली करवाएगा। मंत्रालय के संपदा निदेशालय ने ऐसे 45 सांसदों, पूर्व सांसदों की लिस्ट तैयार की है जिनके मेहमान तमाम नोटिस के बावजूद बंगला खाली नहीं कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सूची में केन्द्रीय मंत्री नितिन
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) शहरी मामलों का मंत्रालय पूर्व सांसदों, मंत्रियों और उनके अतिथियों से अब सरकारी बंगले खाली करवाएगा। मंत्रालय के संपदा निदेशालय ने ऐसे 45 सांसदों, पूर्व सांसदों की लिस्ट तैयार की है जिनके मेहमान तमाम नोटिस के बावजूद बंगला खाली नहीं कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार सूची में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महेन्द्र नाथ पांडे के अलावा पूर्व सांसद संजय सिंह, उदित राज, ओपी यादव और सी पी जोशी के अतिथि भी शामिल हैं।

राजस्थान के भीलवाड़ा से पूर्व सांसद जोशी इस समय राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष हैं। ओपी यादव के अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन पं. पंत मार्ग स्थित सरकारी बंगले में रह रहे हैं। इनके अलावा सांसद मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी और पूनमबेन मादम और अजय टम्टा के अतिथि भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

Representative Image

आपको बता दें कि किसी सांसद के अनुरोध पर उसके अतिथि को इलाज या अन्य किसी विशिष्ट उद्देश्य से तीन महीने के लिये लुटियन दिल्ली स्थित सरकारी आवास आवंटित किया जा सकता है। विशेष परिस्थिति में इस अवधि को तर्कसंगत आधार बताये जाने पर बढ़ाया जा सकता है।

निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि 45 अतिथियों की सूची निदेशालय की अर्द्धन्यायिक इकाई के पास भेज दी गयी है। अधिकारी ने बताया कि पूर्व सांसदों के बंगले खाली नहीं हो पाने के कारण नवनिर्वाचित सांसदों को भी आवास आवंटन में विलंब हो रहा है।

लोकसभा की आवास आवंटन समिति के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने बताया कि सिर्फ़ आठ सांसदों को आवास आवंटित होना शेष है, जल्द ही इन्हें भी आवास मिल जायेंगे।

हालांकि कुछ सांसद ऐसे भी हैं जिन्हें बंगला आवंटन होने के बावजूद आवास ख़ाली नहीं होने के कारण इनको अभी आवास सुविधा नहीं मिल सकी है। इस वजह से राज्यों के भवन और वेस्टर्न कोर्ट सहित अन्य अतिथि गृहों में अस्थायी इंतजाम में इन सांसदों को रहना पड़ रहा है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost