कोरोना के खतरे के बीच सरकार का बड़ा फैसला, 25 दिसंबर से लगेगा नाइट कर्फ्यू
देश कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। यूपी और महाराष्ट्र में एक बार फिर से तेजी से मामले बढ़ रहे हैं जिससे सरकार एक बार फिर से सतर्क हो गई है।
Dec 24, 2021, 11:52 IST
लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) देश कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। यूपी और महाराष्ट्र में एक बार फिर से तेजी से मामले बढ़ रहे हैं जिससे सरकार एक बार फिर से सतर्क हो गई है।
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने नाइट कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है । बता दें कि योगी सरकार ने 25 दिसंबर से रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है।