अनपढ़ पत्नी से नाखुश रहता था ग्रेजुएट पति, क्राइम पेट्रोल देखकर कर दी हत्या

पति-पत्नी में अनबन होती रहती है। कई बार ये एक भयावह रूप भी ले लेती है। इसी से जुड़ी एक सनसनी मचा देने वाली खबर सामने आयी है। एक ग्रेजुएट आदमी की अनपढ़ महिला से शादी हो गई तो वह उससे नाखुश रहने लगा। इसके बाद पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए उसने क्राइम सीरियल क्राइम पेट्रोल से आइडिया लिया और अपने पैरों से ही पत्नी का गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया।
 

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) पति-पत्नी में अनबन होती रहती है। कई बार ये एक भयावह रूप भी ले लेती है। इसी से जुड़ी एक सनसनी मचा देने वाली खबर सामने आयी है। एक ग्रेजुएट आदमी की अनपढ़ महिला से शादी हो गई तो वह उससे नाखुश रहने लगा। इसके बाद पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए उसने क्राइम सीरियल क्राइम पेट्रोल से आइडिया लिया और अपने पैरों से ही पत्नी का गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया।

मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है। मंगलवार को वाल्टरगंज थाना के कृपालपुर गांव के पास कुआनो नदी में बोरे में महिला का शव मिलने का पुलिस ने खुलासा किया है। मृतक शोभावती की उम्र 25 साल थी, वह अनपढ़ थी और मोबाइल तक नहीं चला पाती थी। आरोपी पति ने एग्रीकल्चर में बीएससी तक पढ़ाई की थी। शादी के बाद से ही पत्नी से नाखुश रहने वाले पति श्रीशंकर ने कई बार उसे छोड़ने की कोशिश की लेकिन शोभावती पति के साथ ससुराल में रहना चाहती थी।

जब आरोपी को कोई रास्ता नजर नही आया तो उसने एक प्लान बनाया और 6 सितंबर को सुबह ही पत्नी के गले व अन्य जगहों पर वार कर हत्या कर दी थी। बताया गया कि हत्या की जानकारी उसके चचेरे भाई उमाशंकर यादव व चचेरी सास प्रेमशीला को थी। इन दोनों की मदद से उसी रात शव को बोरे में भरकर बाइक पर लादकर श्रीशंकर गटरापुल पर पहुंचा और कुआनो नदी में बोरे को फेंक दिया था।

मंगलवार को जब शोभावती का शव बरामद हुआ तो मायके शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद बुधवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पत्नी शोभावती से छुटकारा पाने के लिए हत्या की पूरी प्लानिंग की थी। उसने बताया कि अक्सर मोबाइल फोन पर क्राइम पेट्रोल देखता रहता था। उसने गला दबाकर हत्या करने की बजाय पैर से ही उसके गले समेत अन्य नाजुक स्थानों पर वार किया। इसके बाद शव को बोरे में भरने के साथ पर्याप्त मात्रा में रुई भी भरी थी जिससे रुई भीगकर भारी हो जाए और शव नदी में ही लंबे समय तक डूबा रहे.