सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका, पूरी जानकारी यहां

 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है।इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने टेक्निकल ऑफिसर के 350 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं।

आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इस्ट्र्यूमेंटेंशन इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / आईटी) साथ ही कंप्यूटर हार्डवेयर, लाइनेक्स, विंडोंज ओएस एंड नेटवर्किंग में एक साल का अनुभव होना चाहिए।

उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है। उम्र का कैलकुलेशन 31 जुलाई 2020 के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन B.E / B.Tech के मार्क्स के आधार किया जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ECIL की वेबसाइट www.ecil.co.in पर जाकर 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते है।