बजट पर जेटली से मिलकर आखिरी कोशिश करेंगे मुख्यमंत्री रावत

उत्तराखंड के बजट को दोबारा से 4-5 जुलाई को विधानसभा के विशेष सत्र में रखने से पहले मुख्यमंत्री हरीश रावत एक आखिरी कोशिश करेंगे कि ऐसी नौबत ना आए। मुख्यमंत्री रावत शुक्रवार को दिल्ली में केंन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर बजट को लेकर अपना पक्ष रखेंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश की वित्त मंत्री
 

उत्तराखंड के बजट को दोबारा से 4-5 जुलाई को विधानसभा के विशेष सत्र में रखने से पहले मुख्यमंत्री हरीश रावत एक आखिरी कोशिश करेंगे कि ऐसी नौबत ना आए। मुख्यमंत्री रावत शुक्रवार को दिल्ली में केंन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर बजट को लेकर अपना पक्ष रखेंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश की वित्त मंत्री इंदिरा हृद्येश और मुख्य सचिव शत्रुघन सिंह भी रहेंगे। मुख्यमंत्री जेटली से उत्तराखंड के बजट के संकट को समाप्त करने का अनुरोध करेंगे ताकि 4-5 जुलाई को विधानसभा में दोबारा से बजट पारित ना कराना पड़े।

गौरतलब है कि 18 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा में विनियोग विधेयक पारित करने के हरीश रावत सरकार ने दावा तो किया था लेकिन उसे राज्यपाल से मंजूरी नहीं मिली। जिसके बाद केंद्रीय कैबिनेट ने उत्तराखंड में वित्तिय संकट से निपटने के लिए अध्याधेश को मंजूरी दी थी। कोर्ट के फैसले के बाद हरीश रावत सरकार विश्वास मत हासिल कर दोबारा से बहाल तो हो गई लेकिन बजट का संकट राज्य सरकार के सामने खड़ा हुआ है।

इस संकट से निपटने के लिए ही हरीश रावत ने प्रधानमंत्री को तक पत्र लिखा और आखिरकार रावत कैबिनेट ने 4-5 जुलाई को उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर दोबारा से बजट पारित करने का फैसला लिया था। लेकिन इससे पहले हरीश रावत अरुण जेटली से मिलकर एक आखिरी कोशश करना चाहते हैं।