हरीश रावत के बयान पर मच सकता है बवाल, बोले- जवान शहीद हो रहे थे और मोदी कार्बेट में सैर कर रहे थे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुलवामा हमले में बड़ा बयान दिया है। हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि कैसी विडंबना है जिस समय आतंकी हमले में हमारे सीआरपीएफ के बहादुर जवानों के शव हवा में उड़ रहे थे, प्रधानमंत्री जी 5:00 बजे तक कॉर्बेट नेशनल पार्क की वादियों में
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुलवामा हमले में बड़ा बयान दिया है। हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि कैसी विडंबना है जिस समय आतंकी हमले में हमारे सीआरपीएफ के बहादुर जवानों के शव हवा में उड़ रहे थे, प्रधानमंत्री जी 5:00 बजे तक कॉर्बेट नेशनल पार्क की वादियों में सैर का लुफ्त ले रहे थे और अपनी पार्टी के वर्कर्स की आमसभा को मोबाईल पर संबोधित कर रहे थे।

हरीश रावत ने आगे कहा कि देखिए कितना बड़ा विरोधाभास है कि प्रियंका गांधी जी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर देती हैं, कहती हैं आज मैं राजनीति की बात नहीं करूंगी क्योंकि हमारे जवान शहीद हुए हैं।

मैं ये प्रेस कॉन्फ्रेंस उनकी स्मृति को समर्पित करती हूं और प्रधानमंत्री जी 5:15 बजे एक आम सभा को संबोधित करते हुए अपना भाषण देते हैं। और जब कॉर्बेट पार्क से निकलकर हल्द्वानी से गुजर रहे होते हैं तो हाथ हिला हिलाकर के लोगों का अभिवादन करते हैं। राष्ट्रीय शोक की, दुख की, क्रोध की घड़ी में प्रधानमंत्री जी आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा और हाथ हिलाता हुआ चेहरा किसी को अच्छा नहीं लगा होगा।

 

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/