भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की बड़ी घोषणा, बताया कब तक आएगा टीका
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना की वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ी जानकारी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मंगलवार को बताया कि भारत में अगले साल की शुरुआत में कोरोनो वायरस का टीका आने की उम्मीद है
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक के दौरान डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं अगले साल की शुरुआत में एक से अधिक स्रोतों से देश को टीका मिल जाएगा। हमारे विशेषज्ञ देश में वैक्सीन के वितरण को कैसे शुरू किया जाए, इसकी योजना के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।" बता दें भारत में कोरोना वाययस से 71 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 1 लाख 9 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक जान जा चुकी है