हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बस में लगी भीषण आग, 3 की मौत, कई घायल

जयपुर में आज सुबह 11 हजार केवी का तार टूटकर गिरने से वोल्वो बस में आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बस में सवार एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए।
 

जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट) जयपुर में आज सुबह 11 हजार केवी का तार टूटकर गिरने से वोल्वो बस में आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बस में सवार एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए।

घटना आज सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में दिल्ली रोड की है। जानकारी के मुताबिक यह बस दिल्ली से जयपुर आ रही थी। अचरोल क्षेत्र के नजदीक बस सड़क किनारे एक बिजली के पोल से टकराई। पोल से टकराते ही बस के उपर 11 हजार केवी का तार टूटकर गिया गया और देखते ही देखते बस में आग लग गई। बस में आग लगने के बाद चीख पुकार मच गई।

पुलिस और विद्युत विभाग की टीम जब तक पहुंच पाती तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। दो एंबुलेंस की मदद से झुलसे हुए घायल लोगों को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।