एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती, जानिए अब कितने में मिलेगा गैस सिलेंडर
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में भारी कटौती की गई है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में यह कटौती की गई है।
नए रेट गैस कंपनियों की ओर से अपने वेबसाइट पर अपडेट कर दिए गए हैं। कानपुर, पटना रांची और चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दाम 171.50 रुपये सस्ता हो चुका है, ये कमी कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में हुई है।
आज दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1808.50 रुपये, कोलकाता में ये कीमत 1960.50 रुपये और चेन्नई में ये कीमत 2021.50 रुपये हो चुका है। दूसरी ओर 14.2 किलो रसोई गैस वाले सिलेंडर के दाम पर कोई बदलाव नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने बदलते रहते हैं। अप्रैल में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी हुई थी। 1 अप्रैल को इसके दाम 92 रुपये घटे थे। हालांकि उससे पहले एक मार्च 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350 रुपये बढ़ा दिए थे। वहीं एक साल पहले एक मई 2022 को एलपीजी कॉमर्शियल यूज सिलेंडर के दाम दिल्ली में 2355.50 रुपये पहुंच गया था और आज घटकर ये 1856.50 रुपये पर पहुंच चुका है।
रसोई गैस के दाम महानगरों के साथ ही मार्च में कई जगहों पर भी कम हुए थे। आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक, घरेलू गैस सिलेंडर श्रीनगर में 1219 रुपये, 1255 आईजोल में, अंडमान 1129, अहमदाबाद 1110, भोपाल में 1118.5 रुपये, जबलपुर में 1116.5 रुपये, आगरा में 1115.5 रुपये, इंदौर में 1131 रुपये, देहरादून में 1122 रुपये, चंड़ीगढ में 1112.5 और विशाखापट्टनम में 1111 रुपये है।